Fastest Cars: ये हैं दुनिया की टॉप 3 फास्ट कारें, कमाल की है टॉप स्पीड और खासियतें
Top-3 Fastest Cars: आज यहां हम आपको दुनिया की 3 सबसे तेज दौड़ने वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Top Three Fastest Cars In World: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार की टॉप स्पीड क्या होगी? या दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार आखिर कौन सी है? अगर आप एक कार लवर हैं तो ऐसे सवाल आपके मन में कई बार आए होंगे और आपने कई बार इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश की होगी. ऐसे में आज हम आपको दुनिया की 3 सबसे तेज दौड़ने वाली कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन कारों में बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट, कोएनिगसेग अगेरा RS और बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ कारें शामिल हैं.
बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट
बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट कार की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है. यह एक कनवर्टेबल कार है. सबसे बुगाटी ने 2005 में अपनी बुगाटी वेरॉन को पेश किया था लेकिन यह SSC अल्टीमेट एरो के टॉप स्पीड बैटल में हार गई थी, जिसके बाद बुगाटी ने वेरॉन सुपर स्पोर्ट के साथ वापसी की. यह कार दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारों में शामिल है. शुरुआत में इसमें W16 इंजन दिया गया था, जो 4 टर्बोचार्जर वाला था और 1001 बीएचपी की पॉवर जनरेट कर सकता था.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
कोएनिगसेग अगेरा RS
Koenigsegg Agera RS में 5.0-लीटर V8 इंजन है, जो 1160 bhp और 1280 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. इसकी एवरेज टॉप स्पीड 447 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में एक स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. कार का टेस्ट रन नेवादा में 11 मील की सड़क को बंद करके किया गया था, उस दिन इसकी सबसे तेज रफ्तार 458 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+
बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ पहली फैक्ट्री कार है, जिसने 300 मील प्रति घंटे के मार्क को पार किया. जब बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट को लॉन्च किया गया, तब इसने वेनम F5 के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही टॉप स्पीड के रूप में 490 किलोमीटर प्रति घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. मौजूदा बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट में W16, क्वाड-टर्बो इंजन है, जो 1479 बीएचपी और 1600 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























