Skoda ने बाजार में उतारा kushaq एसयूवी का सस्ता मॉडल, गायब हैं कुछ फीचर्स
Compact SUV Kushaq : स्कोडा ने अपनी पॉपुलर Compact SUV Kushaq का नया मॉडल लॉन्च किया है. बता दें कि कम्पनी ने इसमें से कुछ फ़ीचर्स हटा दिए हैं.

No Sunroof kusaq- दिग्गज कार कंपनी स्कोडा ने देश में अपनी पॉपुलर Compact SUV Kushaq का नया मॉडल लॉन्च किया है. यह नया मॉडल स्टाइल 1.0 टीएसआई एमटी और अन्य फीचर्स के साथ आएगा. वहीं इसमें सनरूफ नहीं दिया गया है. कीमत की बात की जाए तो 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. माना जा रहा है कि यह कुशाक का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है. वहीं इस नए वेरिएंट का नाम स्टाइल NSR दिया गया है, जिसका पूरा नाम नो सनरूफ है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मौजूदा समय में स्कोडा कुशाक एसयूवी के देश में 13 वेरिएंट मौजूद हैं. कीमत की बात करें तो 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों से है.
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद- Kushaq SUV के इस मॉडल में 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं अन्य मॉडल्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा. इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मौजूद है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
गायब हैं ये फीचर्स- बता दें कि कंपनी ने कुछ फीचर्स इस वेरिएंट से गायब कर दिए हैं. जिसमें सनरूफ भी शामिल है. हटाये गए फीचर्स में से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर और 16-इंच का स्पेयर व्हील जिसे स्टाइल में 15-इंच व्हील से बदल दिया जाएगा. वहीं पहले की तरह इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें मिलती रहेंगी जबकि बाद में एक नया 8-इंच टचस्क्रीन शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Peugeot Pulsion 125 Scooter: स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन के साथ और भी जानदार फीचर्स, जानें कीमत
Top 5 Cheapest Electric Car : ये हैं भारत की टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, रेंज दमदार, फीचर्स शानदार
Source: IOCL























