पहली बार सामने आया महिंद्रा इलेक्टिक विजन कॉन्सेप्ट का इंटीरियर, कंपनी ने किया टीज
एक टीज़र ने पहले तीन कॉन्सेप्ट एसयूवी का खुलासा किया था, हालांकि, इस बार यह साफ नहीं है कि किसका इंटीरियर अनवील किया गया है.

महिंद्रा ने जुलाई 2022 में रेंज की शुरुआत से पहले पहली बार अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को टीज किया है. इससे पहले, कंपनी ने 'बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन' रेंज का पहला टीजर जारी किया, जिसमें तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं. आने वाली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज यूके में महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा डिजाइन की गई है और वर्तमान में कॉन्सेप्ट स्टेज में है.
केबिन के अंदर महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में एड्रेनोएक्स जैसा डुअल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक्सयूवी700 के जैसा ड्राइवर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. इसके अलावा केबिन में डैशबोर्ड में एंबियंट लाइटिंग और एसी वेंट्स छिपे हैं. कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में एक पैनोरमिक सनरूफ और एक हेक्सागोनल टू-स्पोक डिज़ाइन किया गया स्टीयरिंग व्हील शामिल है.
सेंटर कंसोल की बात करें तो इसमें ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल के साथ-साथ ड्राइव सिलेक्टर के लिए लीवर होने की उम्मीद है. आने वाली Mahindra SUVs XUV700 जैसे कई सेफ्टी फीचर्स और इक्विपमेंट से लैस होंगी.
एक टीज़र ने पहले तीन कॉन्सेप्ट एसयूवी का खुलासा किया था, हालांकि, इस बार यह स्पष्ट नहीं है कि किसका इंटीरियर अनवील किया गया है. महिंद्रा के कॉन्सेप्ट मॉडल एक नए स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर बेस होंगे जो बड़े बैटरी पैक और हाई-स्पीड फास्ट चार्जिंग के साथ होने की संभावना है.
We aren’t predicting, we know: The future is #BornExhilarating with #BornElectricVision@born_electric pic.twitter.com/b1un41fiUr
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) March 16, 2022
फिलहाल, आने वाली महिंद्रा एसयूवी की रेंज, पावर और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. महिंद्रा के पहले टीजर ने इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक यूनिट एक्सटीरिय डिज़ाइन का संकेट दिया था. इनमें फ्रंट और रियर में सी-शेप्ड एलईडी हेडलैम्प्स मिलेंगे.
महिंद्रा 2027 तक भारतीय बाजार में आठ ईवी लाने की प्लानिंग बना रहा है. कुछ मॉडल महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से होंगे, जैसे कि XUV300 और XUV700. उम्मीद है कि कंपनी 2025 की पहली छमाही में 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर बेस चार एसयूवी लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें: इन 3 कंपनियों ने वापस मंगाईं अपनी 3.72 लाख से ज्यादा गाड़ियां, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें: एक लाख रुपये से भी सस्ती हैं ये मारुति स्विफ्ट WagonR रिट्स और ऑल्टो जैसी कारें, पढ़िए पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























