होली के मौके पर किसी ने रंग दी आपकी कार? ऐसे पाएं रंगों से छुटकारा
रंगो के त्यौहार होली के इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं.

रंगो के त्यौहार होली के इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं. जब एक-दूसरे को रंग लगाया जा रहा होता है तो बहुत हद तक संभावना है कि वह रंग आपकी कार पर भी गिर जाए. मान लीजिए, आप अपनी कार लेकर कहीं गए हैं और वहां जैसे ही आप कार से बाहर निकले, वैसी ही आप पर किसी ने रंग डाल दिया. वह रंग आपकी कार के ऊपर भी गिर सकता है. अगर ऐसा हुआ है तो अब आपको जरूरत है कि आप यह जानें कि उस रंग को कार से कैसे हटाना है.
जाहिर सी बात है कि रंग को कार से हटाने के लिए कार धोनी होगी लेकिन यहां जरूरी बात यह है कि कार धोते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. वरना रंग हटाते समय आपकी कार के पेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जो आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. जो रंग कार पर डला है, अगर वह गुलाल है तब तो वह आसानी से हट जाएगा लेकिन अगर वह पक्का रंग है, तो यह आपको कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसीलिए, आपको बताते हैं कि ऐसे में कार वॉश करने समय क्या सावधानियां बरतनी हैं.
- कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें. हार्ड डिटर्जेंट सामान्य स्थिति में भी आपकी कार के पेंट को नुकसान पहुंचाता है. अगर आप होली के रंग साफ करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं तो यह और भी ज्यादा नुकसान कर सकता है.
- कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें. यह स्मूथ होता है और कार वॉश के लिए ज्यादा कारगर साबित होता है. कार से होली के रंग हटाने के लिए जब उसे वॉश करें तो कार वॉश शैंपू की मात्रा थोड़ी सी बढ़ा लें.
- कार पर जहां होली का रंग पड़ा हो, वहां बहुत ज्यादा जोर लगा कर या तेज प्रेशर डालकर न रगड़ें बल्कि धीरे-धीरे और हल्के प्रेशर से उस जगह को रब करें. ऐसा करने से कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी कार का पेंट सुरक्षित रहेगा.
- कार वॉश करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें. अगर संभव तो हो इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग फॉम का इस्तेमाल करें और उसी से कार को रब करें. सॉफ्ट वॉशिंग फॉम करने से कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























