Car Tips: कार में भूलकर भी न करें ये काम, वर्ना झेलना पड़ सकता है तगड़ा नुकसान, पढ़ें डिटेल में
अगर आप भी लम्बे समय के लिए अपनी कार के हैंडब्रेक को लगाकर भूल जाते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, पढ़ें पूरी खबर-

Car Care Tips: कार में मिलने वाले हैंडब्रेक के ढेर सारे फायदे होते हैं. इसे इमरजेंसी ब्रेक के नाम से भी जाना जाता है. जो अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है. लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर कुछ सावधानियां भी बरतने की जरूरत होती है. कई बार लोग जब लंबे समय तक अपनी गाड़ी को खड़ी छोड़कर जाते समय हैंडब्रैक लगाकर जाते हैं जिससे उन्हें बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत इस आदत को छोड़ दें. चलिए जानते हैं क्या होता है हैंडब्रेक लगाकर छोड़ने से नुकसान.
क्या होता है हैंडब्रेक
ये ब्रेक कार के पिछले पहियों से जुड़ा होता है. इसका इस्तेमाल अधिकतर आपातकालीन स्थिति में किया जाता है. ये ब्रेक सामान्य ब्रेक की तुलना में कम शक्तिशाली होता है. इसलिए इसका कम ही उपयोग किया जाता है. साथ ही इसका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी स्लोप वाले स्थान पर गाड़ी खड़ी करनी हो.
खड़ी कार में लगाएं हैंडब्रेक
खड़ी कार में हैंडब्रेक लगाना सही माना जाता है. लेकिन इसके फायदे के साथ नुकसान भी हैं. यदि आप कार को कुछ समय के लिए खड़ी करके कहीं जा रहे रहें हैं तब तो हैंडब्रेक लगाना अच्छा माना जाता है. किसी ढलान या पहाड़ी इलाकों में कुछ समय के लिए यदि गाड़ी को पार्क करना हो तो, मैनुअल और ऑटोमेटिक सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए हैडब्रेक लगाने का यह नियम काफी कारगर है और बहुत अधिक आवश्यक भी है.
लंबे समय तक पार्क करने के लिए न लगाएं हैंडब्रेक
एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि आप लंबे समय (दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय) तक गाड़ी को खड़ी छोड़कर जा रहें हैं तो आपको हैंडब्रेक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे ब्रेक पैड जाम हो सकता है और ऐसी स्थिती में उसे दोबारा से ठीक कर पाना संभव नहीं होता है. इसे बदलवाना ही एकमात्र उपाय है. इससे आपको भारी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें :- तुरंत चाहिए कार की डिलीवरी तो इन 5 धांसू SUVs पर कर सकते हैं विचार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























