BYD जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड SUV सीलियन, जानें कितनी होगी रेंज और कीमत
BYD Sealion 6: BYD सीलियन 6 भारत में EV और पेट्रोल रेंज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है. 1000+ KM की रेंज, प्रीमियम फीचर्स और इंटरनेशनल ब्रांड वैल्यू इसे सेगमेंट में खास बनाते हैं.

BYD Sealion 6 Launch Date: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पहले से ही ग्लोबल लीडर बन चुका BYD, अब भारत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड SUV – सीलियन 6 (Sealion 6) लॉन्च करने की तैयारी में है.
दरअसल, इस SUV को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और अब इसकी भारत में लॉन्चिंग साल 2025 के अंत तक होने की उम्मीद है.
पावरट्रेन और रेंज
BYD सीलियन 6 एक प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) है जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 18.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह पावरट्रेन कॉम्बिनेशन कार को एक बार फुल टैंक और चार्ज पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है, जो इसे भारत की सबसे लंबी रेंज वाली हाइब्रिड SUV में से एक बनाता है. केवल इलेक्ट्रिक मोड में इसकी अनुमानित रेंज 80 से 90 किलोमीटर है, जो शहरी यात्राओं के लिए काफी बेहतर है.
परफॉर्मेंस और वेरिएंट
भारत में BYD सीलियन 6 का टॉप-एंड सिंगल मोटर वेरिएंट लॉन्च होगा, जबकि इंटरनेशनल डुअल मोटर वर्जन में 300 bhp से ज्यादा पावर और 500 Nm से अधिक टॉर्क देखने को मिलेगा.
कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो BYD सीलियन 6 का बाहरी लुक BYD सीलियन 7 से प्रेरित है, लेकिन यह थोड़ा अधिक सीधा और पारंपरिक स्टाइल लिए हुए है. इसे खासतौर पर लंबी दूरी की यात्राओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके बाहरी डिजाइन हाइलाइट्स में स्लीक हेडलाइट्स, एयरोडायनामिक बॉडी, लंबा व्हीलबेस और शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल हैं.
केबिन की खासियत
इसके केबिन में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, रोटेटिंग टचस्क्रीन (12–15 इंच अनुमानित), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट्स और प्रीमियम सॉफ्ट टच मटेरियल जैसी खूबियां मिलती हैं. तकनीकी रूप से यह SUV कई प्रीमियम फीचर्स, जैसे कि 10-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है.
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
BYD सीलियन 6 की भारत में संभावित कीमत 32 लाख से 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है, जो इसे सीलियन 7 की तुलना में थोड़ा सस्ता बनाती है. कंपनी इसे 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है .
ये भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 350: महंगी हो गई आपकी फेवरेट बुलेट बाइक, जानिए अब कितनी होगी कीमत?
Source: IOCL





















