Best Scooters: खरीदना है स्कूटर, तो इन 5 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार, ई-स्कूटर भी है शामिल
Best Scooters Under: अगर आप भी एक नया स्कूटर लेने की सोंच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन माडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर विचार कर सकते हैं.

Best Scooters Under One Lakh: बहुत सारे लोग अपने डेली इस्तेमाल के लिए एक बिना गियर वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं, क्योंकि ये चलाने में आसान होने के साथ ही काफी स्टाइलिश, और अधिक स्पेस के साथ आते हैं. खासकर ऐसे स्कूटर्स कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा साधन होते हैं. अगर आप भी एक शानदार स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसे ही 5 बेहतरीन मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.
होंडा एक्टिवा
यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. शायद ही कोई ऐसा हो जो इसे न पसंद करता हो. होंडा एक्टिवा में एक 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.73 bhp की पॉवर और 8.90 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 75,347 रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 81,348 रुपये तक जाती है.

टीवीएस एनटॉर्क
TVS Ntorq 125 युवाओं को काफी अधिक पसंद आता है. इसका डिजाइन बहुत आकर्षक है और कई फीचर्स के साथ एक स्पोर्टी फीलिंग मिलती है. इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, RT-Fi के साथ एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 9.2 bhp पॉवर और 10.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,386 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये के बीच है.

एथर 450X
जिन्हें नई तकनीकों से लगाव है और उन्हें कम खर्चे में चलने वाला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए, तो ऐसे लोगों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. एथर 450X में 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो प्रति चार्ज 146 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,183 रुपये से लेकर 1.28 लाख रुपये के बीच है.

सुजुकी बर्गमैन
यह बहुत ही आकर्षक डिजाइन वाला एक 125cc मैक्सी-स्कूटर है. साथ ही यह ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है. इसमें एक 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 8.5 bhp पॉवर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,000 रुपये से 1.12 लाख रुपये के बीच है.

हीरो जूम
यह एक फ्रेश लुक के साथ आने वाला एक लाइटवेट स्कूटर है, जिसे चलाना काफी आसान है. इसमें एक 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 8.05 bhp पॉवर और 8.70 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस स्कूटर की कीमत 69,099 रुपये से 77,199 रुपये के बीच (एक्स-शोरूम कीमत) है.

यह भी पढ़ें :- पिछले महीने इन 10 एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, मारुति का ये नया मॉडल भी है शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















