Bajaj Freedom 125 CNG: 1 लाख से कम हो सकती है बजाज सीएनजी बाइक की कीमत, आज होगी लॉन्च
बजाज ऑटो आज अपनी पहली सीएनजी बाइक देश में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक का नाम फ्रीडम 125 सीएनजी होने वाला है. वहीं माना जा रहा है की इस बाइक को कंपनी 1 लाख से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ऑटो आज अपनी पहली सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी है. वहीं माना जा रहा है की कंपनी इस बाइक को 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च कर सकती है.
हालांकि इस बाइक की पुष्टि बस कुछ ही घंटों में हो जाएगी. इसके अलावा इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो क्म्यूटर बाइक की श्रेणी में इसे फिट करेंगे.
क्या होगा खास
बजाज की इस बाइक में 125cc का इंजन मिलेगा लेकिन CNG मोड पर इसका प्रदर्शन 100cc जैसा होगा. इस नई बाइक में सीएनजी मोड और रेगुलर पेट्रोल मोड के बीच एक टॉगल स्विच दिया गया है. वहीं इस बाइक में एक गोल हेडलाइट भी प्रदान कराई जाएगी.

इसके अलावा इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज होगा. माना जा रहा है कि यह बाइक 100 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ग्राहकों को प्रदान करेगी. साथ ही इस बाइक के कई वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जा सकते हैं.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने वाली है. लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में यह बाकी बाइकों के मुकाबले महंगी हो सकती है. हालांकी सीएनजी मोड पर यह एक माइलेज बाइक के रूप में निखर के आएगी.
वहीं कंपनी के बाकी बाइकों की कीमत को देखें तो इसे भी कंपनी एक बजट फ्रेंडली बाइक के रूप में उतार सकती है. वहीं इस बाइक में एक सीएनजी सिलेंडर के साथ एक स्टैंडर्ड पेट्रोल टैंक भी मौजूद होगा.
साथ ही इस बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक होने वाला है जो लोगों को पसंद आ सकता है. बजाज की इस नई बाइक में कमाल के फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: MINI Cooper: शुरू हुई मिनी कूपर के इन गाड़ियों की प्री-लॉन्च बुकिंग, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















