Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में आप भी हो सकते हैं शामिल, देखने को मिलेंगी कई नई कारें
ऑटो एक्सपो में मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, टोयोटा, किआ, एमजी, रेनो समेत मर्सिडीज-बेंज, जगुआर, लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी ब्रांड्स की कई गाड़ियां अनवील होने वाली हैं.

Auto Expo: दो सालों के अंतराल के बाद अगले साल मेगा ऑटोमोटिव शो ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन होने जा रहा है. भारत में इस इवेंट को सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ऑर्गनाइज करती है. इस मोटर शो में कई नई कारें, बाइक, कांसेप्ट कार्स सहित कमर्शियल व्हीकल प्रदर्शित किए जाएंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं इस इवेंट के बारे में.
कहां होगा आयोजन?
ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन पहले की तरह इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा, जो कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के करीब है. इसके साथ ही ऑटो कंपोनेंट इंडट्री दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो-कंपोनेंट शो का आयोजन करेगी.
क्या है तारीख और समय?
ऑटो एक्सपो 2023 का आरंभ 13 जनवरी 2023 से होगा और इसका समापन 18 जनवरी 2023 को होगा. इस इवेंट की टाइमिंग आम नागरिकों के लिए 14 और 15 जनवरी के लिए सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक, 16 और 17 जनवरी के लिए सुबह 11 बजे से शाम को 7 बजे, 18 जनवरी के लिए 11 बजे से लेकर 6 बजे तक निर्धारित की गई है. प्रतिदिन समय समाप्त होने के एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
ऑटो एक्सपो 2023 तक कैसे पहुंचें?
इंडिया एक्सपो मार्ट, जहां इस शो का आयोजन होना है, वहां दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी हिस्सों से सड़क और मेट्रो रेल नेटवर्क के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह स्थान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ लेन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए जुड़ा हुआ है, जिससे यहां देश के किसी भी कोने से पहुंचना बहुत सुलभ है. साथ ही आप यहां अपने प्राइवेट वाहन से भी जा सकते हैं. इस स्थल पर करीब 8,000 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है.
इन ब्रांड्स का रहेगा जलवा
ऑटो एक्सपो 2023 में बहुत सी नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी. यहां मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, टोयोटा, किआ, एमजी, रेनो समेत मर्सिडीज-बेंज, जगुआर, लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी ब्रांड्स की कई गाड़ियां अनवील होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें :- आ गई रंग बदलने वाली कार, अब हर रोज चलाएं अलग कलर की गाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























