Boeing 787 के इंजन में यूज होता है Rolls-Royce का ट्रेंट, लग्जरी कारों के अलावा कंपनी करती है ये काम
Ahmedabad Air Plane Crash: अहमदाबाद में Boeing 787 के हादसे ने इसके इंजन की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस कंपनी लग्जरी कारों के अलावा हवाई जहाज के इंजन भी बनाती हैं.

Rolls-Royce Manufacture Aircraft Engine: रोल्स-रॉयस की कारें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी सिर्फ लग्जरी कारें ही नहीं बनाती बल्कि हवाई जहाज के इंजन भी बनाती है. इसके अलावा कंपनी की सबसे खास बात यह भी है कि ये अपनी गाड़ियों को कभी दूसरी कारों के साथ शोकेस नहीं करती है, यह हमेशा गाड़ी को या तो प्राइवेट जेट या फिर हवाई जहाज के साथ शोकेस करती है.
रोल्स-रॉयस कंपनी ने दुनियाभर में एक बड़ी संख्या में हवाई इंजन सप्लाई किए हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने ही 12-सिलेंडर एयरो इंजन, ईगल बनाया था. यह इंजन अमेरिकी नौसेना और मरीन कॉर्प्स के कई हवाई जहाजों में यूज होता है. कंपनी की शुरुआत सबसे पहले कारों के बिजनेस से हुई थी. कंपनी इकलौती ऐसी है, जिसे लग्जरी फील के लिए जाना जाता है.
Rolls-Royce बनाती है Boeing 787 इंजन का ट्रेंट
वैसे तो Rolls Royce अपनी लग्जरी कारों के लिए मशहूर है, लेकिन इसकी असली ताकत विमान इंजन में दिखती है. इसका ट्रेंट 1000 इंजन Boeing 787 ड्रीमलाइनर में यूज होता है. यह इंजन हल्का और ईंधन की बचत करने वाला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 1960 से हवाई जहाजों के लिए इंजन बनाना शुरू किया था. इसके इंजन दुनिया भर के 40 फीसदी बड़े हवाई जहाजों में लगे हैं. हालांकि, 12 जून को अहमदाबाद में Boeing 787 का हादसा हुआ, जिसने इसके इंजन की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि Rolls Royce की तकनीक भरोसेमंद मानी जाती है.
लग्जरी फील के लिए जानी जाती है कंपनी
दूसरी कार कंपनियों की बात की जाए तो फेरारी अपनी स्पीड तो बीएमडब्ल्यू अपने लुक की वजह से जानी जाती हैं. ऐसे ही वोल्वो की गाड़ी अपनी सेफ्टी की वजह से जानी जाती हैं. ऐसे में खुद को अलग दिखाने और लग्जरी फील के चलते कंपनी दूसरी कारों के साथ अपनी गाड़ियां शोकेस नहीं करती है.
यह भी पढ़ें:-
Jeep Grand Cherokee का सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और डिजाइन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























