संजय कपूर ने Sona Comstar को लेकर अपने दोस्त से क्या बातचीत की थी? अब कंपनी ने बदली रणनीति!
Sona Comstar New Strategy: सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को अपना नया चेयरमैन बनाया है. आइए जानें कंपनी का नया प्लान क्या होने वाला है.

Sona Comstar New Strategy: उद्योगपति संजय कपूर के निधन के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार की जिम्मेदारी अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को मिली है. उन्हें कंपनी का Additional Non-Executive Director बनाया गया है. वहीं, जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है, जबकि संजय कपूर के सबसे अच्छे दोस्त और सोना कॉमस्टार के सीईओ विवेक विक्रम सिंह पहले की तरह कंपनी के CEO बने रहेंगे.
दरअसल, संजय कपूर की मौत 12 जून को पोलो खेलते समय हुई थी. वह अरबों की संपत्ति के मालिक थे और उन्होंने तीन शादियां की थीं. अब उनकी कंपनी और संपत्ति का उत्तराधिकारी तय हो चुका है और कंपनी ने नई नेतृत्व टीम के साथ आगे बढ़ने की योजना बनाई है.
'टेक्नोलॉजी में निवेश को देते थे प्राथमिकता'
CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में संजय कपूर के दोस्त और कंपनी के सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि संजय कपूर का नजरिया हमेशा long-term रहता था. वे हमेशा कहते थे कि कंपनी को सिर्फ 3 या 6 महीनों के लिए नहीं. अगले 25 वर्षों के लिए सोचना चाहिए, वे ट्रेंड्स को बहुत गहराई से समझते थे और टेक्नोलॉजी में निवेश को हमेशा प्राथमिकता देते थे.
ईवी सेक्टर और नए प्रोडक्ट वर्टिकल्स पर फोकस
विवेक सिंह ने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में कंपनी ने वेस्टर्न मार्केट, ईवी सेक्टर और नए प्रोडक्ट वर्टिकल्स पर फोकस करते हुए 350 करोड़ से 3,500 करोड़ तक की ग्रोथ हासिल की, लेकिन अब रणनीति बदल रही है. आने वाले 10 सालों में कंपनी की योजना पूर्वी बाजारों जैसे भारत, चीन, जापान और कोरिया पर ध्यान देने की है. साथ ही, कंपनी और भी ज्यादा नए प्रोडक्ट वर्टिकल्स जोड़ेगी और फ्यूचर मोबिलिटी जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ऑटोनॉमस ड्राइविंग, सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन और ह्यूमनॉइड टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भी निवेश करेगी.
विवेक सिंह ने बताया कि संजय कपूर से उनकी आखिरी बातचीत टेक्नोलॉजी इनवेस्टमेंट को लेकर हुई थी, लेकिन निजी तौर पर आखिरी बातचीत जापान की ट्रिप के दौरान उनके बच्चों के खाने-पीने के सुझावों को लेकर थी. उन्होंने कहा कि संजय सर से काम से ज्यादा निजी बातें होती थीं. अब कंपनी नए चेयरमैन मार्क ओवरली और एमडी विवेक सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. सोना कॉमस्टार भविष्य की तकनीकों पर ध्यान देते हुए संजय कपूर के विजन को आगे ले जाने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर Kia Sonet कार दौड़ाती दिखी महिला, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























