Taurus Monthly Horoscope August 2025: वृषभ अगस्त मासिक राशिफल, धन, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य पर बड़ा असर! जानें ज्योतिषीय उपाय और शुभ योग
Taurus Monthly Horoscope August 2025: वृषभ (Vrishabh) के लिए अगस्त का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से वृषभ मासिक राशिफल.

Vrishabh Rashifal August 2025: वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).
बिजनस एंड वेल्थ
-
बिजनस के कारक बुध 10 अगस्त तक तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे पार्टनरशिप बिजनेस में विवाद की स्थिति बन सकती है. आपको इसका पूर्ण ध्यान रखना चाहिए. कटु वचन बोलने से रिश्ते बिगड़ सकते हैं, जिसका असर बिजनेस पर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखना उत्तम होगा.
-
सप्तम भाव के लॉर्ड मंगल पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे कुछ महीनों से पीछे रहा हुआ आपका बिजनस इस महीने में स्मूद स्पीड पकड़ सकता है.
-
चतुर्थ भाव में विराजित केतु का एकादश भाव में विराजित शनि से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे आर्थिक चुनौतियां आपके सामने रहेंगी. खर्च जरूरत से ज्यादा होंगे, भले ही वह अच्छे कार्यों पर हों, फिर भी खर्च तो खर्च ही होता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा बोझ बढ़ सकता है.
-
16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग और 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे बिजनेसमैन के अच्छे आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. शेयर बाजार और बिजनस में निवेश के लिए भी यह समय शुभ रहेगा.
-
30 अगस्त से चतुर्थ भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे एंसेस्ट्रल बिजनेस में विवाद की स्थिति बन सकती है. आपको धैर्य के साथ प्रत्येक मामले का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए.
जॉब एंड प्रोफेशन
-
षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र 19 अगस्त तक द्वितीय भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे एंप्लॉयड पर्सन के लिए करियर के लिहाज से मिले-जुले रिजल्ट मिलेंगे, लेकिन आपकी कुछ परेशानियां दूर हो सकती हैं.
-
दशम भाव में शनि वक्री चल रहे हैं, जिससे एम्प्लॉइड पर्सन की स्थिति अनुकूल रहेगी. कॉ-वकर्स का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा. जॉब में परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन किसी तरह के शॉर्टकट से बचने की कोशिश करें.
-
द्वितीय भाव में विराजित गुरु की पांचवीं और नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव और दशम भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन की बुद्धि और योग्यता इतनी अच्छी होगी कि आप बहुत से कामों को बहुत आसानी से हल कर देंगे. जो काम दूसरों को चुनौती जैसे लगेंगे, उन्हें आप बहुत ही सरलता से कम समय में करके देंगे, जिससे आपकी साख ऑफिस में बढ़ने लगेगी.
-
4, 8, 9, 12, 14 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग और 25, 26, 27 अगस्त को चंद्रमा पंचम भाव में, चंद्रमा से दसवें द्वितीय भाव में गुरु होने से अमल कीर्ति योग रहेगा, जिससे करियर के दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.
-
16 अगस्त से सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर केतु के साथ ग्रहण दोष बनाएगा, जिससे एंप्लॉयड पर्सन अपने काम को लेकर अच्छा महसूस करेंगे और व्यस्त भी रहेंगे. लेकिन काम में शॉर्टकट अपनाने से बचना होगा, क्योंकि ऐसा करने पर जॉब में प्रॉब्लम आ सकती है.
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
-
पंचम भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहने से आप अपनी सुख-सुविधाओं और घर की साज-सज्जा तथा आवश्यकताओं पर धन खर्च करेंगे.
-
19 अगस्त तक द्वितीय भाव में विराजित शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे मैरिड लाइफ के लिए यह महीना कुछ परेशानियों से भरा रहेगा. लेकिन आप अपनी समझदारी से मैरिड लाइफ को खुशनुमा बना पाने में सफल रहेंगे.
-
20 से 29 अगस्त तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे मैरिड लाइफ में मजबूती बनेगी. आप दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.
-
एकादश भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे लवर अपने दिल की बात पार्टनर के साथ शेयर करेंगे.
-
आपकी मैरिड लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, जिससे वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
-
पंचम भाव के लॉर्ड बुध 10 अगस्त तक तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे स्टूडेंट्स का स्टडी से मन भटक सकता है.
-
द्वितीय भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 4-10 का संबंध रहेगा, जिससे प्रतियोगी छात्रों के लिए यह महीना बेहतर रहेगा.
-
एकादश भाव में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स को अपने सपनों को साकार करने के लिए अत्यधिक प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता होगी.
-
मंगल-राहु का षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे स्पोर्ट्स पर्सन को भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना होगा. इस माह कठिन परिश्रम और अतिरिक्त प्रयास करने पर ही कार्यों में सफलता मिलेगी.
हेल्थ एंड ट्रेवल
-
19 अगस्त तक द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा समस्याएं नहीं दिखाई देंगी. बस आपको अपने खान-पान की आदतों पर ध्यान देना होगा.
-
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है, लेकिन फिर भी 16 अगस्त से चतुर्थ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे बीच-बीच में छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
-
चतुर्थ भाव में विराजित केतु की पांचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
उपाय
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर बहन सफेद या गुलाबी रंग की राखी बांधे. चावल, मिश्री या चांदी का सिक्का भाई को दें. भाई बहन को सफेद वस्त्र या इत्र उपहार दें.
- 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को दही-मिश्री का भोग लगाएं. सफेद पुष्प चढ़ाएं. ऊँ गोविंदाय नमः मंत्र का जप करें. गाय को रोटी व गुड़ खिलाएं.
- 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर सफेद वस्त्र पहनकर सफेद मोदक व दूर्वा अर्पित करें. श्री गणेश को चावल और मिश्री का भोग लगाएं. ऊँ वक्रतुंडाय हुं मंत्र का जप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL



















