जन्मदिन राशिफल, 24 सितंबर: आज है जन्मदिन तो अप्रैल 2020 के बाद समय अच्छा है
अगर 24 सितंबर (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो नए अवसर मिलेंगे. शांति से अपना काम करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 24 सितंबर को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. अप्रैल 2020 के बाद समय अच्छा है. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ?
-आने वाले 12 महीने सावधानी से चलें
-ध्यान से चलें
-गलत निर्णय से नुकसान हो सकता है
-बार-बार रास्ते बदलने की कोशिश करेंगे
-रास्ते बदलने से लाभ नहीं होगा
-शांति से अपना काम करें
-भ्रम में ना उलझें
-अप्रैल 2020 के बाद समय अच्छा है
-मां के हाथ से गले में चांदी की चेन धारण करें
-फैसले में माता-पिता का साथ जरूरी है
-बड़े निवेश से बचें
-नौकरी में बड़े परिवर्तन से नुकसान होगा
Source: IOCL


















