उन लोगों को मिलती है 100 प्रतिशत सफलता जिनकी हथेली पर होता है ये साइन
व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाएं भूत और भविष्य को बताती है. इन रेखाओं पर अगर फिश साइन है तो फिर कहने ही क्या. जिन लोगों की हथेली पर फिश साइन पाया जाता है सफलता उसके कदम चूमती है.

नई दिल्ली: हथेली में फिश साइन का विशेष महत्व है. फिश साइन को मछली निशान भी कहा जाता है. हस्तरेखा शास्त्र में इस साइन को बेहद शुभ माना जाता है. जिस व्यक्ति की हथेली में यह फिश साइन पाया जाता है वह व्यक्ति जीवन में सफलता पाता ही पाता है.
हाथ की रेखाएं भी व्यक्ति के भूत और भविष्य की जानकारी देती हैं. जीवन में होने वाले बदलाव का असर हाथ की रेखाओं पर भी दिखाई देता है. हाथ की रेखाएं बनती और मिटती रहती हैं. ये जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को दर्शाती हैं. हाथ में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जो जन्म से ही मौजूद होती हैं इनमें परिवर्तन नहीं होता है. जैसे जीवन, हृदय और मस्तिष्क रेखाएं हर व्यक्ति के हाथ में पाई जाती हैं. इन रेखाओं के साथ चलने वाली या फिर इनसे निकलने वाली रेखाएं, सपोर्ट रेखाएं होती हैं यही बनती और मिटती रहती है.
व्यक्ति का आज के समय में प्रमुख सवाल सफलता को लेकर होता है,यानि उसे जीवन में कब सफलता मिलेगी. हथेली में कुछ ऐसे निशान होते हैं जिनके आधार पर व्यक्ति की सफलता का पता लगाया जा सकता है. जिनको आसानी से पहचाना जा सकता है. ऐसा ही एक निशान मछली का निशान होता है. जिन लोगों की हथेली में यह निशान होता है उन्हें सफलता जरूर मिलती है या कह सकते हैं कि सफल व्यक्तिओं के हाथ में फिश साइन मिलता है.
फिश साइन व्यक्ति को धन और सम्मान प्रदान करने वाला होता है. भाग्य रेखा पर अगर यह साइन हो तो व्यक्ति का भाग्य चमकता है. सूर्य रेखा पर फिश साइन होने से व्यक्ति को विदेश से भी सम्मान प्राप्त होता है. वहीं सूर्य पर पर्वत यदि यह साइन है तो व्यक्ति चुनाव भी जीत सकता है. बुध पर्वत पर मौजूद यह साइन व्यापार में जबरदस्त सफलता दिलाता है. गुरु पर्वत पर मौजूद फिश साइन जॉब में उच्च पद दिलाता है. शुक्र पर्वत पर फिश साइन व्यक्ति को शानदार जीवन शैली प्रदान करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















