Astrology: घर में कबूतरों का बसेरा, जीवन में इन अशुभ घटनाओं का हो सकता है संकेत
Astrology: घर में कबूतर का बसेरा, किस बात का संकेत देता है, क्या इसे शुभ मानते हैं या अशुभ जानें घर में कबूतर के आने और घर में घोंसला बनाने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

Astrology: हिंदू धर्म में कई ऐसे बहुत से पशु-पक्षी हैं जिनका घर में आगमन कोई ना कोई संकेत जरुर देता है. अक्सर आपने अपने घरों में कबूतर को आते देखा होगा. घर में कबूतर का आना शुभ नहीं माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ (Inauspicious) होता है. अगर घर की बालकनी या छत या घर में कहीं और कबूतर (Pigeon) अपना घोंसला (Nest) बनाते हैं तो यह अशुभ (Inauspicious) होता है. अगर आपके घर में कबूतर घोंसला बनाता है तो कबूतर गंदगी भी फैलता है. कबूतर का मल नकारात्मकता (Negativity) का प्रतीक है.
अगर आपको घर में कभी में कबूतर नजर आता है, तो कोशिश करें उसे भगा दें, क्योंकि कबूतर का आना दुर्भाग्य (Bad Luck) का प्रतीक (Sign) है. इसके आने से जातक को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आपके घर में भी कबूतर ने घोंसला बना दिया है तो उसे भगा दें, या उड़ा दें, मारे नहीं. किसी भी जीव की हत्या करने से दोष (Dosh) लगता है. अगर कबूतर उस घोंसले में रह रहे हैं तो कोशिश करें की उस जगह को साफ रखें, गंदगी ना होने दें. कबूतर का गंदगी करना अशुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में कबूतरों (Pigeons) का बसेरा, जीवन में अशुभ घटनाओं का संकेत दे सकता है. ऐसी मान्यता है अगर आपके घर में कबूतर आते हैं तो आपके घर में आर्थिक (Financial) रुप से समस्या होनी शुरु हो जाती है. किसी काम में हानि, व्यापार (Business) में दिक्कतों का होना शुरु हो जाता है.
अगर आप भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या बिजनेस में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो कबूतर को भगाने की कोशिश करें.
June Horoscope 2024: रुठे यार को मनाना इन राशि वालों के लिए होगा कठिन, जानें जून मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















