By: ABP Live | Updated at : 08 Jul 2022 12:22 PM (IST)
एएमयू 12 वीं का परिणाम
AMU 12th Result 2022: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. AMU ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पार्ट-II के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में अनसब अतीक ने पहला स्थान हासिल किया है.
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार मेरिट सूची में अनसब अतीक ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, अर्ची गुप्ता, आयशा निशात, गुणिका वार्ष्णेय और उत्कर्ष यादव 500 में से 491 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. इसके अलावा अल्फिया इरफान खान, सीमाब जरीन और शहान उस्मानी ने 500 में से 490 अंकों के साथ तीसरी रैंक साझा की है. ये सभी साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं हैं.
आर्ट्स में यशस्वी सिंह ने टॉप किया
आर्ट्स एन्ड ह्यूमैनिटीज में यशस्वी सिंह ने 500 में से 484 अंकों के साथ टॉप किया है. परीक्षा में घनश्याम गुप्ता 483 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि मदीहा फातिमा और शेख मोहम्मद हारिस ने 482 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में आयुष वार्ष्णेय ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है, इनके बाद अरिशा खान ने 488 अंकों के साथ और कपिल शर्मा ने 484 अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के मुताबिक कुल 2747 छात्रों में से 2743 छात्र पास हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ एम यू जुबेरी (Controller of Examinations Dr M U Juberi) ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 1564 छात्रों और 1183 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1561 लड़कों और 1182 लड़कियों ने परीक्षा पास की है. एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर (AMU Vice Chancellor Professor Tariq Mansoor) ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी. छात्र परीक्षा के नतीजे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
THSTI Jobs 2022: क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर सहित कई पदों निकली भर्ती, इस दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
RBSE Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द, इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान!
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; 92.49% स्टूडेंट्स पास
Punjab Board Result 2025: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानें कैसे देख सकते हैं नतीजे
HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले ऐसे देखें अपनी मार्कशीट
RBSE Result 2025 Date Live: राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट? यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Bihar: जन सुराज पार्टी को मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने उदय सिंह के नाम का किया ऐलान
इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, देश के लिए किसने लिया मजबूत फैसला? ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया चौंकाने वाला सर्वे
भारत में तुर्किए के बायकॉट से डरा चीन, बोला- 'हमने पाकिस्तान का नहीं किया कोई डिफेंस सपोर्ट'
Captain America Brave New World की ओटीटी रिलीज अनाउंस, घर बैठे इस दिन से देख पाएंग मार्वल की नई फिल्म