एक्सप्लोरर
#MeToo की तर्ज पर 'स्लट वॉक' का हिस्सा बनीं 5000 इजरायली महिलाएं, पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा
1/6

'स्लट वॉक' से जुड़े करीब 5000 प्रदर्शनकारियों ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर कब्ज़ा जमा लिया. गौर करने लायक बात ये रही कि प्रदर्शनकारियों में पुरुषों की संख्या बेहद कम थी. ये प्रदर्शन सेक्सुअल हरासमेंट और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध का ठीकरा उनके कपड़ों पर फोड़ने के खिलाफ किया गया. इस प्रदर्शन के केंद्र में उस न्याय व्यवस्था के खिलाफ भी आवाज़ें उठाई गईं जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में नरमी बरतती है.
2/6

इजरायल में हुए 'स्लट वॉक' के इस प्रदर्शन से जुड़े लोगों का कहना था कि महिलओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में ऐसा सिस्टम काम करता है जो पीड़िता को ही दोषी ठहराता है. उनकी सबसे बड़ी मांग ये थी इसे सिरे से बदला जाना चाहिए.
Published at : 10 May 2018 10:59 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















