एक्सप्लोरर
चीन: ताज़ा हवा के लिए पैसेंजर ने खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट
1/5

स्थिति सामान्य करने के लिए जितने लोगों और मशीनों को लगाया गया उसकी वजह से 100,000 युआन यानी लगभग 10,46,150.99 रुपए का नुकसान हुआ. आगे कहा गया कि अगर इमरजेंसी द्वार को कोई नुकसान हुआ होगा तो ये रकम कई गुना ज़्यादा हो जाएगी. Photo Credit- Asia Wire
2/5

'लकी एयर' की फ्लाइट संख्या 8L9720 ने हनिया प्रांत के सान्या से उड़ान भरी थी. 2 घंटे 40 मिनट बाद 'Mianyang' में इसकी लैंडिंग हुई. 'Mianyang Nanjiao' एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, "चेन ने लैंडिंग के बाद उस वक्त इमरजेंसी गेट खोल दिया जब बाकी के पैसेंजर उतरने की तैयारी कर रहे थे. दरवाजा खोलने के पीछे की वजह बताते हुए चेन ने कहा कि उसे अंदर बहुत गर्मी लग रही थी और उसने ताज़ी हवा के लिए ऐसा किया." Photo Credit- Asia Wire
3/5

साउथ वेस्ट चीन के एक एयरपोर्ट पर तब असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब एक चीनी यात्री ने प्लेन का इंमरजेंसी द्वार खोल दिया. उसने ऐसा तब किया जब वो प्लेन से उतर रहा था. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तब जवाब देते हुए उसने कहा कि उसे प्लेन में ताज़ी हवा नहीं मिल रही थी और इसी के लिए उसने इमरजेंसी गेट खोल दिया. Photo Credit- Asia Wire
4/5

चेन सरनेम के इस व्यक्ति को इस हरकत के बाद 15 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया गया. चीन में सस्ती हवाई सेवा देने वाले 'लकी एयर' ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इस पैसेंजर से इस घटना के लिए हर्जाना वसूलेगी. घटना तब घटी जब प्लेन की लैंडिंग 'Mianyang Nanjiao' एयरपोर्ट पर हुई. Photo Credit- Asia Wire
5/5

'Mianyang' शहर के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि चेन की वजह से एयरपोर्ट पर चल रही सामान्य गतिविधि धीमी पड़ गई जिसकी वजह से काफी देर और दिक्कत का सामना करना पड़ा. Photo Credit- Asia Wire
Published at : 01 May 2018 12:18 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















