By: ABP Live | Updated at : 20 Dec 2021 03:02 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Dry Skin Care Tips In Winter: सर्दियां आते ही हाथ-पैर और चेहरे पर रूखापन आने लगता है. कुछ लोगों की स्किन इतनी ड्राई होती है कि चाहे कितनी भी क्रीम लगा लें रुखापन कम नहीं होता है. अगर आप भी चेहरे के रुखेपन से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा एकदम खिली-खिली और मुलायम बनी रहेगी. आपकी सॉफ्ट स्किन से नज़र हटा पाना मुश्किल हो जाएगा. सर्दियों में मुलायम और कोमल त्वचा पाने के लिए आपको इस तरह त्वचा का ख्याल रखना चाहिए.
1- दही (Curd for Skin)- सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आप दही का इस्तेमाल करें. योगर्ट या दही लगाने से त्वचा में नमी आती है. इसमें एंऑक्सिडेंट और जलन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो रूखापन दूर करता है. इसके लिए फ्रेश दही लेकर चेहरे पर धीरे-धीरे मलें. करीब 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
2- शहद (Honey for Dry Skin)- रूखी त्वचा के लिए शहद भी बहुत फायदेमंद होता है. ठंड में अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई हो जाती है, तो आप शहद लगा सकते हैं. इससे चेहरे को नमी मिलेगी और त्वचा मुलायम होगी. शहद को करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
3- जैतून और बादाम का तेल (Olive oil And Almond Oil For Skin)- रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप बादाम और जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ठंडे दूध में कुछ ड्रॉप जैतून के तेल की डालकर मिलें और इसे रुई से चेहरे पर लगाएं. आप बादाम तेल और शहद को बराबर लेकर चेहर पर मालिश कर सकते हैं. 10 मिनट बाद पानी से धोने पर रूखी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी.
4- दूध- मलाई (Milk-Cream)- सर्दी में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए दूध मलाई का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 चम्मच तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर फेंट लें. इसे चेहरे पर और हाथों पर लगाएं. आप चाहें तो रोज सुबह या रात में दूध लगा लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा और रुखापन दूर हो जाएगा.
5- केले का पेस्ट और ओटमील (Banana Oatmeal)- रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केले को मैश करके चेहरे पर लगा लें. इसके बाद पानी से धो लें. रूखी त्वचा पर ओटमील भी बहुत फायदेमंद होता है. नहाने से पहले त्वचा पर ओटमील लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा का बेहतर ख्याल रखने के लिए ट्राई करें यह फेस मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Panchak 2026: पंचक में क्या नए कपड़े खरीद सकते हैं ?
Sweating And Health: दिनभर में कितना पसीना बहाना बेहद जरूरी, जानें किन बीमारियों से मिलती है राहत?
Mahashivratri 2026: महाशिवरात्रि 15 या 16 फरवरी कब ? चारों प्रहर की शिव पूजा का मुहूर्त देखें
How Much Tea Is Safe: ठंड के मौसम में कितनी कप चाय सेहतमंद, जानें कब होने लगता है सेहत को नुकसान?
February Vrat Tyohar 2026: महाशिवरात्रि से होलाष्टक तक, फरवरी में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार
त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने के बाद चर्चा में आए IAS संजीव खिरवार दिल्ली MCD के नए कमिश्नर
पर्सनैलिटी राइट्स से जुड़ा मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने सलमान खान को जारी किया नोटिस, 27 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
IND vs NZ पहले टी20 में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, गुरू युवराज सिंह को पछाड़ बन सकते हैं नए 'सिक्सर किंग'
US JD Vance: अमेरिका को जेडी वेंस ने दी ऐसी गुड न्यूज, खुशी से झूम उठा व्हाइट हाउस, जानें क्या लिखा