By: ABP Live | Updated at : 21 Jul 2022 01:28 PM (IST)
रिलेशनशिप टिप्स
What Attracts A Women To A Men: भगवान ने स्त्री और पुरुष को एक दूसरे के समान बनाया है. महिला और पुरुष दोनों को मिलकर इस दुनिया को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों एक दूसरे के साथ और सहयोग कि बिना कुछ नहीं कर सकते हैं. हालांकि इतिहास में इस बात का जिक्र मिलता है कि पुराने समय में महिलाएं ज्यादा शक्तिशाली होती थीं और उनकी ज्यादा चलती थी, लेकिन धीरे-धीरे काफी बदलाव होते गए और पुरुषों ने अपना डॉमिनेशन शुरु कर दिया. आज दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में पुरुषों का ही डॉमिनेशन चलता है. महिला और पुरुष के रिश्ते में भी पुरुषों की यही डॉमिनेशन वाली सोच दिखती है. हैरानी की बात तो ये है कि काफी महिलाओं को पुरुषों का डॉमिनेशन खूब पसंद आता है. महिलाएं ऐसे पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो स्वभाव से डोमिनेट करने वाले होते हैं. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है?
जेनेटिक बनावट
महिलाओं और पुरुषों में जेनिटिकली काफी अंतर होता है. महिलाओं को संवेदनशील और नाज़ुक बनाया है, वहीं पुरुषों के अंदर नेतृत्व करने और दबदबा बनाने की क्षमता ज्यादा दी गई है. ऐसे में पुरुष अपने से अलग यानि संवेदनशील महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं, वहीं महिलाओं को अपना अधिकार जताने वाले यानि डॉमिनेटिंग पुरुष पसंद आते हैं.
क्या कहती है रिसर्च
कैलिफ़ोर्निया के रिसर्चर्स इरवीन ने ये पता लगाने के लिए एक रिसर्च किया, कि आखिर महिला और पुरुष अपना साथी चुनने में कैसे लोगों को वरीयता देते हैं. इसके लिए स्पीड डेटिंग टेस्ट करवाया गया, जिसमें पाया गया कि ज़्यादातर पुरुषों ने शांत और संवेदनशील महिलाओं के साथ दोबारा डेट पर जाने की इच्छा जताई. वहीं महिलाओं को ऐसे पुरुषों ने ज्यादा आकर्षित किया जो अधिकार जताने वाले और ज्यादा रोबीले स्वभाव के थे.
क्या है इस आकर्षण की वजह
इसके पीछे का कारण ये हो सकता है कि पुरुष और महिलाएं एक दूसरे का पूरक होना चाहते हैं. यानि जो पुरुष बाहर से टफ़ और डॉमिनेटिंग दिखते हैं वो अंदर से संवेदना और प्यार की तलाश में होते हैं. इसीलिए उन्हें संवेदनशील महिलाएं आकर्षित करती है. वहीं सौम्य और संवेदनशील महिलाएं एक ऐसे साथी की तलाश करती हैं जिनके साथ वो मजबूती और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.
ये भी पढ़ें: Astrology: बातें बनाना तो कोई इनसे सीखे, इन राशि के लोगों के पास होता है हर बात का जवाब
Paush Putrada Ekadashi 2025 Paran: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, देखें शुभ मुहूर्त
पूर्वजों के पास थी बेहतर फूड सेफ्टी सिस्टम, अग्नि और भोजन का वो सच जो नहीं जानते होंगे आप
Happy New Year 2026: नए साल के लिए घर बैठे-बैठे कैसे बनाएं न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड, जानें स्टेप बाई स्टेप आसान तरीका
Eyebrow Growth: दुबली-पतली भौंहें भी दिखेंगी घनी और खूबसूरत, आइब्रो के लिए ट्राई करें ये कमाल के नुस्खे
Office Frogging: बार-बार नौकरी बदलते हैं, जानें 'ऑफिस फ्रॉगिंग' से कैसे खराब हो जाती है मेंटल हेल्थ?
31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही, पहाड़ से जमीन सब हो जाएगा धुआं-धुआं!
Ikkis Runtime: 'इक्कीस' पर चली CBFC की कैंची, फिल्म से कटा 15 सेकेंड का ये डायलॉग, जानें रनटाइम
भारत-इंग्लैंड के बाद इस देश ने भी किया 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, 'भारतीय' बना कप्तान