एक्सप्लोरर
Uttarakhand Avalanche: रेस्क्यू कर बचाकर लाए गए कुछ पर्वतारोही, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के माउंटेनियर जो द्रौपदी का डंडा पर्वत पर एवलांच के वजह से फंस गए थे उनको रेस्क्यू करने का काम जारी है. वायु सेना का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 7:00 बजे उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से द्रौपदी का डंडा पर्वत चोटी पर गया था वहां पर फंसे कुछ घायल माउंटेनियर को लेकर वापस आया है. अभी चार घायल माउंटेनियर उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड पर लाए गए हैं.
और देखें

























