एक्सप्लोरर
यूपी में परिवहन निगम बसों का संचालन शुरू,सुबह 8 बजे से दौड़ने लगीं अंतर्जनपदीय बसें
आज 1 जून है.. लिहाजा आज से यूपी में परिवहन निगम की बसों का संचालन भी शुरू हो गया है.. सुबह 8 बजे से परिवन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है.. अच्छी बात ये है कि अब राज्य के साथ साथ अंतर्जनपदीय राज्यों में भी ये सेवा शुरू कर दी गई है.. कुल 7500 बसों का संचालन फिलहाल शुरू किया गया है.. बाद में और बसें बढ़ाई जाएंगी.. हालांकि जो बसें रेलवे स्टेशन या श्रमिकों के लिए लगी हैं.. वो वैसे ही लगी रहेंगी.. जबकि बाकी सरकारी बसें चलनी आज से शुरू हो चुकी है.. राज्य सरकार ने इन बसों के संचालन में कई गाइडलाइंस जारी की हैं.. जिसके मुताबिक ही बस चालक पैसेंजर्स को बैठा सकते हैं.. इसके लिए बसों में सीट से अधिक यात्री नहीं बैठेंगे.. खड़े होकर भी यात्री सफर नहीं कर सकेंगे.. इसके अलावा हर बस स्टैंड पर बसों में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.. साथ ही हर 6 घंटे में बस स्टेशन पर बसों का सैनिटाइजेशन जरूरी होगा..
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व


























