एक्सप्लोरर
बयान पर पंचायत गरम,विधायक के बेटे से माफी की मांग
मुसीबत सिर्फ सोनभद्र के लोगों के सामने नहीं है...सवाल सिर्फ सरकारी मशीनरियों का नहीं है...बल्कि सत्ता से जुड़े लोगों के सामने भी है...मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक उमेश मलिक के बेटे शुभम मलिक को लेकर बखेड़ा छिड़ गया है...मसला है एक बयान को लेकर...जिसमें अमेरिका की तारीफ के साथ भारत की आलोचना थी...अब इसे लेकर शामली में हुई खाप पंचायत में शुभम से माफी मांगने को कहा है नहीं तो खाप से बाहर करने की धमकी दी गई है...
और देखें


























