एक्सप्लोरर
दिवाली पर एनजीटी ने पटाखों पर लगाया है बैन | ABP GANGA
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर यूपी के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगी है... जिन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब या बहुत खराब है वहां पर एनजीटी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा रखा है... जिसके बाद 13 शहरों में शासन ने पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं... लेकिन शासन के इस कदम से पटाखा कारोबारियों में भारी नाराजगी है... पटाखा कारोबारियों का कहना है कि जब पटाखों पर प्रतिबंध लगना था... तो उन्हे लाइसेंस जारी ही क्यों किये गए... क्योंकि लाइसेंस जारी होने के बाद कारोबारियों ने करोड़ों रुपयों का माल मंगवा लिया... जो अब बेकार पड़ा हुआ है.... ऐसे में कारोबारियों ने अब पटाखा व्यापारियों से सिर्फ 1 दिन के लिए पटाखे बेचने की इजाजत मांगी है...
और देखें


























