एक्सप्लोरर
'Vaccine के हर डोज का देना होगा हिसाब, खाली वॉयल भी गिनकर वापस होंगे' | Rakesh Dubey | ABP Ganga
कोविड वैक्सीन की एक-एक डोज का हिसाब देना होगा. वैक्सीन के खाली वॉयल गिनकर वापस होंगे. इतना ही नहीं, वैक्सीन के वेस्टेज का भी पूरा हिसाब देना होगा. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान डीजी फैमिली वेलफेयर डॉक्टर राकेश दुबे ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल पर एक-एक डोज की एंट्री की जाएगी. लखनऊ मंडल के सभी CMO को कोरोना वैक्सीन मंगवाने के निर्देश दिए गए. स्टेट स्टोर से डिस्ट्रिक्ट और फिर ब्लॉक के स्टोर तक वैक्सीन जाएगी.
वहीं, लखनऊ मंडल में सभी ब्लॉक पर 14 जनवरी तक वैक्सीन पहुंचेगी. इसके बाद सेशन साइट यानी जहां वैक्सीनशन होना है, वहां उसी दिन वैक्सीन कोरियर से भेजी जाएगी. वहीं, कोविन पोर्टल पर अपलोड लाभार्थियों की सूची के अनुसार, केंद्र ने तय किया है कि किस जिले में कितनी वैक्सीन भेजनी है. हर कोल्ड चेन प्वाइंट और वैक्सीन मूवमेंट पर निगरानी की व्यवस्था भीकी गई है.
वहीं, लखनऊ मंडल में सभी ब्लॉक पर 14 जनवरी तक वैक्सीन पहुंचेगी. इसके बाद सेशन साइट यानी जहां वैक्सीनशन होना है, वहां उसी दिन वैक्सीन कोरियर से भेजी जाएगी. वहीं, कोविन पोर्टल पर अपलोड लाभार्थियों की सूची के अनुसार, केंद्र ने तय किया है कि किस जिले में कितनी वैक्सीन भेजनी है. हर कोल्ड चेन प्वाइंट और वैक्सीन मूवमेंट पर निगरानी की व्यवस्था भीकी गई है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट


























