बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला, थाने पर धावा बोल भीड़ ने दो आरोपियों को छुड़ाया | Uttarakhand News
उत्तराखंड के हल्द्वानी में जहां हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे लोगों पर हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि चालीसा पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर 50 से 60 लोगों ने हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है... बताया जा रहा है कि काठ गोदाम इलाके में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर से चालीसा पाठ कर बजरंग दल कार्यकर्ता लौट रहे थे तभी कुछ बाइक सवार लोगों ने उनपर हमला बोल दिया... इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले गए. इसके थोड़ी देर बाद ही 50 से 60 की संख्या में हथियार और लाठी डंडे से लैस लोगों ने आरोपियों को छुड़ाने के लिए थाने पर हमला कर दिया और दो आरोपियों को छुड़ा ले गए. वारदात के बाद से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


























