एक्सप्लोरर
Ghazipur के सदर विधानसभा सीट पर 2017 में BJP ने किया कब्जा, इस बार कैसा है माहौल ? SINGHASAN 403
गाजीपुर की सदर विधानसभा सीट जो कभी बसपा और सपा के मजबूत गढ़ में शुमार होती थी। लेकिन 2017 की प्रचंड मोदी लहर में ये सीट बीजेपी के खाते में गई। 2017 विधानसभा चुनाव में गाजीपुर सदर विधासभा सीट पर करीब 63 फीसदी वोटिंग हुई थी और सीट पर बीजेपी की संगीता बलवंत ने चुनाव जीता थ। संगीता बलवंत ने इस चुनाव में सपा के राजेश कुशवाहा को मात दी थी।
और देखें


























