Ness Wadia Exclusive: 'पहली बार खिताब जीतने के लिए Kings XI Punjab पूरी तरह से तैयार है' | IPL 2020
Kings XI Punjab के Co-owner Ness Wadia ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि हमारी टीम पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल-2020 तो पूरी तरह से सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी.
आईपीएल का 13वां सीजन 53 दिनों तक खेला जाएगा, 19 सितंबर से 10 नवंबर तक, तीन जगह जो - अबू धाबी, शारजाह और दुबई है. टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा होगा जब वीकडे पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मानक संचालन प्रक्रियाओं (SoPs) के अनुसार, BCCI ने पहले ही फ्रेंचाइजी को बताया है कि यूएई में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को सात दिन की क्वारंटीन अवधि से गुजरना पड़ेगा.


























