IND vs PAK: गोली से नहीं कोहली से डरता है पाकिस्तान ! | Kapil Dev | Sehwag | T20 World Cup
भारतीय टीम (Indian team) आज पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एक हाईप्रोफाइल मुकाबले से वर्ल्ड कप (World Cup) में अपना अभियान शुरू करेगी. शाम 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मैच खेला जायेगा, दोनों ही टीमें ग्रुप बी में है. भारत आज तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान से कभी नही हारा है, आज के मैच में भारत पर यह रिकार्ड बचाने का भी दबाव होगा. भारत की तरफ से खेल रही टीम के संयोजन पर बात करें तो कागज पर भारतीय टीम बेहद संतुलित दिख रही है, टीम में पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं. महामुकाबला से पहले विराट कोहली ने कहा है, हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह पॉजिटिव हैं.

























