एक्सप्लोरर
समंदर को संवारने की कोशिश में जुटा बीच प्लीज
बीच प्लीज़, ये मुंबई के उन नौजवानों का ग्रुप है जो सिस्टम से शिकायत करते हुए हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठते बल्कि बदलाव के लिए अपने हाथ उठाते हैं । बीच प्लीज़, इस ग्रुप की शुरुआत करने वाले मल्हार कलंबे को शिकायत थी की मुंबई के बीच इतने गंदे क्यों हैं ? घर जाकर मां से इस बात का रोना रोया, तो मां ने कहा – बीच गंदे है तो तुम्हीं साफ करो और बस, मल्हार अगले ही दिन से अपने दोस्तों के साथ जुट गए मुंबई के समंदर किनारों को साफ करने मे और अब ये हर हफ्ते वीकेंड पर चलने वाला जन-अभियान बन गया है.
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
इंडिया


























