एक्सप्लोरर
एक घर, तीन बहनें और 70 कुत्ते !
अमृतसर शहर की रहने वाली तीन बहनें, पूजा, प्रिया और रजनी लावारिस, आवारा और चोटिल कुत्तों के लिए बिल्कुल मां जैसी हैं । तीनों बहनें इन कुत्तों को अपने घर में रखती हैं, उनका पेट भरती हैं, उनका इलाज करती हैं । हर वक्त उनके घर में औसतन 65-70 कुत्ते रहते हैं, जिनका वो अपने बच्चों की तरह ख्याल रखती हैं । इन कुत्तों की सेवा की खातिर इन तीनों बहनों ने अपना शादी का इरादा भी त्याग दिया है ताकि किसी और घर में जाने या ससुराल वालों की आपत्ति के कारण उनके इन बच्चों का साथ और सेवा इनसे ना छूट जाए ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक
#AajKaSitara #VikasKaushik #AmritsarSisters
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा


























