एक्सप्लोरर
Mankind Pharma की सराहनीय पहल, खाकी वाले शहीद Corona Warriors के परिवारों की कर रहा मदद | Hum Nahin Bhoolenge
#HeroesInKhakee | पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप महीनों से जारी है. इलाज ना मिलने की वजह से लोग डरे हुए हैं. लेकिन इस डर को दूर करने के लिए कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी...) अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी कोरोना मरीजों की जान बचा रहे हैं तो वहीं सफाईकर्मी लोगों को मरीज बनने से बचा रहे हैं. लेकिन पुलिसवाले ये दोनों काम एक साथ कर रहे हैं. वो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हर संभव मदद कर रहे हैं. ड्यूटी करते-करते कई पुलिसकर्मी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.
ऐसे में देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी #MankindPharma अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए इन पुलिसवालों के परिवार को सम्मानित कर रहा है और उनकी मदद कर रहा है. हमारे इस खास रिपोर्ट 'हम नहीं भूलेंगे' में देखिए फर्ज के लिए अपनी जान गंवाने वाले उन पुलिसवालों की कहानी जिनके लिए परिवार से पहले हम और आप हैं, और देखिए कैसे Mankind Pharma इनकी मदद कर रहा है.
#HumNahinBhoolenge
ऐसे में देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी #MankindPharma अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए इन पुलिसवालों के परिवार को सम्मानित कर रहा है और उनकी मदद कर रहा है. हमारे इस खास रिपोर्ट 'हम नहीं भूलेंगे' में देखिए फर्ज के लिए अपनी जान गंवाने वाले उन पुलिसवालों की कहानी जिनके लिए परिवार से पहले हम और आप हैं, और देखिए कैसे Mankind Pharma इनकी मदद कर रहा है.
#HumNahinBhoolenge
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























