Weather Update: भयंकर गर्मी के बीच इन दो राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी | School Holidays
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की अवधि और बढ़ा दी है. 17 जून से छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने थे. लेकिन बढ़ती गर्मी का प्रभाव छात्रों के स्वास्थ्य पर न पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अब 25 जून को प्रारंभ करने का फैसला किया है. रविवार देर रात को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी ने प्रदेश के सभी शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. बता दें कि तय समय के अनुसार 17 जून से प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रारंभ किया जाना था. और शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना था, लेकिन इस साल मानसून की देरी को देखते हुए और पूरे प्रदेश भर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना फैसला बदल दिया. वहीं विभाग के इस फैसले से छात्रों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.

























