Tejashwi का प्रण बनाम NDA का 'संकल्प'!
बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है... पहले जहां दुलारचंद की गोली लगने से मौत का आरोप लग रहा था वहीं अब पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर्स का दावा है कि दुलारचंद की हत्या गोली लगने से नहीं हुई ...क्योंकि गोली एंकल में लगी थी जो आर-पार निकल गई लिहाजा गोली लगने से मौत का सवाल ही पैदा नहीं होता...और क्या क्या है दुलारचंद की उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में...जिससे हत्या की पूरी थ्योरी ही बदल गई है....पूरी खबर विस्तार से बुलेटिन में बताएंगे आपको....बिहार में चुनाव है...और 'नचनिया' वाले मामले में सियासी तनाव है...और विवाद के केंद्र में हैं छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव... जिन्हें पहले सम्राट चौधरी नचनिया कहा और फिर इसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने बेहद तल्खी भरे शब्दों में सम्राट चौधरी को जवाब दिया था....लेकिन अब विवाद में एक औऱ नेता की एंट्री हो गई है...जिससे आज दिन भर बिहार का सियासी माहौल गर्म रहा...इस बुलेटिन में उस नेता का भी नाम बताएंगे आपको....आज लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती थी...पटेल ने देश को संगठित...अनुशासन और अहिंसा का पाठ पढ़ाया लेकिन आज उसी पटेल की जयंती पर बीजेपी एक सांसद ने सरेआम ऐसा शर्मनाक कांड किया जिसे पूरे देश ने देखा...कौन था वो बीजेपी का सांसद और आखिर क्यों पब्लिक के सामने आपा खो बैठा बीजेपी का वो नेता...आगे बताएंगे आपको.... -और लेकर चलेंगे आपको तेलंगाना के महमूदाबाद...जहां कुछ अस्पताल कर्मियों ने एक जिंदा आदमी को ही मुर्दाघर में बंद कर दिया... पूरी रात वो शख्स पोस्टमार्टम हाउस में अकेले रहा...सोचिए उस शख्स के लिए वो मंजर कितना डरावना और खतरनाक रहा होगा....कैसे एक जिंदा आदमी अचानक मुर्दों के साथ चला गया.....इसके पीछे की पूरी कहानी बुलेटिन में बताएंगे आपको.....

























