'मानस' पर विवाद जारी... क्या मौर्य की होगी गिरफ्तारी ? | Swami Prasad Maurya | Ramcharitmanas Row
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi) नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ राष्ट्रद्रोह लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा, इनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की प्रतियां को जलाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, रामायण की प्रतियां “सनातन” की आत्मा है और एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में किसी “धर्म” की आत्मा को जलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर लिखा, स्वामी प्रसाद के खिलाफ राष्ट्र द्रोह लगे और एनएसए के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई हो.

























