MP CM मोहन यादव का बयान
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया खुर्शीद पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। भोपाल में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "देश की सेना का अपमान है जो तिरंगा का अपमान है।" कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा और कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। #mpminister #vijayshah #colonelsofiaqureshi #congressprotest #madhyapradeshpolitics #bhopalnews #resignvijayshah #indianarmy


























