Sambhal CO On Holi: संभल के CO के बयान पर पूर्व DGP विक्रम सिंह ने जताया एतराज | ABP News
संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है...इस साल रमजान का दूसरा जुमा 14 फरवरी को है, जो कि होली के दिन पड़ रहा है...संवेदनशील माहौल को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी...इस बैठक में अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार होती है...उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को रंग पसंद नहीं है तो वे अपने घर के अंदर रहें...उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि इसे एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर दिए गए बयान के रूप में देखा जा रहा है...प्रशासन इस मुद्दे पर शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने की कोशिश कर रहा है...

























