Baharaich Wolf Attack : भेड़िये की मांद से रिपोर्ट...ऐसा साहस देखा न होगा ! Breaking News
कहावत है कि शिकारी को नींद आ गई और आदमखोर का शिकार बन गया.. लेकिन इन यूपी के कई जिलों की नींद आदमखोर के डर से उड़ी हुई है..बहराइच से शुरु हुआ भेड़ियों का आतंक कई जिलों तक फैल चुका है.. इसके अलावा तेंदुओं ने भी बड़ी आबादी की नींद उड़ाई हुई है..बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम लगी हुई हैं...रात-रात भर वन विभाग के साथ पुलिस भी गश्त करती रहती है..बावजूद इसके हमले कम नहीं हो रहे हैं..इसके अलावा आगरा, पीलीभीत और बरेली में भी जंगली जानवरों की आहट से लोग सहमे हुए हैं.. इस बीच एबीपी न्यूज संवाददाता संजय त्रिपाठी बहराइच में उस जगह पहुंचे जहां आदमखोर भेड़ियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था.. ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए
























