एक्सप्लोरर
Citizenship Bill को लेकर हुए सवाल पर LIVE Show में बहस छोड़कर चले गए TMC समर्थक प्रबीर विश्वास
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. कल आधी रात को लोकसभा से बिल पास हो गया और अब कल राज्यसभा में बिल पेश हो सकता है, सरकार कह रही है कि इस बिल के जरिए उन लोगों की रक्षा की जा रही है जिन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के आधार पर सताया गया है जबकि विरोधी कह रहे हैं कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ है और उन्हें डराया जा रहा है.
संविधान की शपथ शो में लाइव बहस के दौरान जब टीएमसी समर्थक प्रबीर विश्वास से एंकर ने इस बिल को लेकर सवाल किया तो वो बहस को बीच में ही छोड़ कर चले गए.
संविधान की शपथ शो में लाइव बहस के दौरान जब टीएमसी समर्थक प्रबीर विश्वास से एंकर ने इस बिल को लेकर सवाल किया तो वो बहस को बीच में ही छोड़ कर चले गए.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026





























