Rahul Gandhi ने Sadhvi Pragya को कहा- 'आतंकवादी'
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह जाने के बाद बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. साध्वी प्रज्ञा पर आज लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशना साधा. राहुल गांधी ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर एक्शन होना चाहिए. भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन हैं. प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कहा है. राहुल ने लिखा है, ‘’आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया. भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.’


























