Narayan Rane- कोंकण का योद्धा, Bal Thackeray का करीबी जो आज Shiv Sena को खटकता है | मास्टर स्ट्रोक
शिवसेना के विरोधी और केंद्र में मंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को लेकर अपशब्द कह दिया... बस...इसी को लेकर शिवसैनिकों का पारा चढ़ गया... मुंबई से लेकर महाराष्ट्र के तमाम शहरों से हंगामे की तस्वीरें सामने आईं... राणे कहते रहे कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया...लेकिन आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया... अब से कुछ देर पहले नारायण राणे को लेकर पुलिस महाड के MIDC पुलिस स्टेशन पहुंची है... दिलचस्प बात ये है कि आज जिस नारायण राणे के खिलाफ शिवसैनिक सड़क पर उतरे हैं... कभी वही नारायण राणे बाल ठाकरे के करीबी हुआ करते थे... लेकिन बरसों पहले नारायण राणे और शिवसेना के रास्ते कैसे अलग हुए...और कोंकण का ये योद्धा अब शिवसेना को क्यूं खटकने लगा है...देखिए, इस रिपोर्ट में...
























