राहुल गांधी सीन से आउट.. अब 2024 में Modi vs Priyanka की लड़ाई? | Rahul Gandhi Disqualified As MP
कांग्रेस की कमान भले ही राहुल गांधी के हाथ में न हो... लेकिन पार्टी पर उनका असर किसी से छिपा भी नहीं है. कांग्रेस की अब तक की पूरी रणनीति राहुल के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. ऐसे में राहुल का चुनाव मैदान से बाहर रहना कांग्रेस का Election वाला equation बिगाड़ सकता है... सवाल है ऐसे में कांग्रेस के पास विकल्प क्या है...? क्या कांग्रेस... राहुल की कमी दूर करने के लिए प्रियंका को मैदान में उतारेगी... ? प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव ज़रूर हैं... लेकिन उन्होंने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है... ऐसे में सवाल ये है कि अगर राहुल की सीट पर उपचुनाव होता है... तो क्या वायनाड प्रियंका के लिए चुनावी launching pad बनने वाला है...?

























