Bihar: Social Distancing को ताक पर रख समर्थकों संग झरने में नहाने लगे RJD विधायक
कोरोना का कहर पूरे बिहार में जारी है. आम से लेकर खास लोग सभी को कोरोना अपने जद में ले रहा है. खास कर पिछले कुछ दिनों में सूबे के राजनीतिक महकमे में कोरोना का जबरदस्त कहर देखने मिल रहा है. नेता, विधायक, एमपी, एमएलए समेत कई लोग संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन अब भी कुछ ऐसे नेता हैं, जो परिस्थिति का मजाक बनाने में लगे हुए हैं. ये खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ-साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल रहे हैं.
ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आया है, जहां काराकाट विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक संजय यादव अपने दोस्तों के साथ तिलौथू के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित मां तुतला भवानी के दर्शन करने पहुंचे थे.
























