एक्सप्लोरर
बड़ी बहस: क्या BJP की रथ यात्रा से होगा बंगाल में सत्ता 'परिवर्तन' ? | WB Polls
बंगाल में कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरा ज़ोर लगा दिया है. लोकसभा चुनाव में जिस तरह का प्रदर्शन बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में दिखाया, उसके बाद उन्हें उम्मीद है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भी कमाल हो सकता है और इसीलिए बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आज बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन आज उन्होंने बीजेपी के सबसे अहम चुनावी मिशन की शुरूआत की. आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को उन्होंने हरी झंडी दिखायी. परिवर्तन यात्रा का रथ बंगाल की सभी सीटों पर जाएगा. अपने भाषण में नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में इस बार परिवर्तन जरूर होगा. इससे पहले उन्होंने किसान के घर खाना भी खाया. मालदा में रोड शो किया और उससे पहले मंदिर में जाकर पूजा भी की. यानी कुल मिलाकर बीजेपी की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन सवाल ये है कि क्या परिवर्तन यात्रा के रथ से बीजेपी को बंगाल का विजय पथ मिलेगा ?
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























