Pahalgam Terror Attack: अबकी बार, पाकिस्तानी आतंक के अंत वाला प्रहार!
हिंदुस्तान ने अभी बदला नहीं लिया है लेकिन बदले की आहट से ही पाकिस्तान में हर तरफ घबराहट दिख रही है। लगातार पाकिस्तान के हुक्मरान और अधिकारी एटम बम की माला जप रहे हैं, अब रूस में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा है कि अगर भारत हमला करेगा तो एटम बम से जवाब देंगे, एक तरफ राजदूत एटम बम की धमकी दे रहे हैं दुसरी तरफ इमरान खान की पार्टी के सांसद कह रहे हैं कि अगर हिंदुस्तान ने हमला किया तब हम तो इंग्लैंड भाग जाएंगे क्योंकि ये मोदी हैं छोड़ेंगे नहीं पाकिस्तान में खौफ का आलम ये है कि कल संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है, आज पाकिस्तान की सरकार विपक्ष को हालात की जानकारी दे रही है। पाकिस्तान में इस पूरी हलचल के पीछे हिंदुस्तान का भय है, भय ये कि इस बार आतंक का साथ देने की सजा क्या मिलती है। पाकिस्तान के डर के पीछे हिंदुस्तान की हलचल भी है, कल नौसेना प्रमुख और आज वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से मुलाकात की है, पीएम मोदी ने कल ही कहा था कि आतंकियों और उनके पनाहगारों के खिलाफ हम निर्णायक फैसला लेंगे, ...


























