New year 2025: नए साल पर America में बीते 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला | ABP NEWS
अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थित एक क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं. यह हमला अमेरिका में पिछले 24 घंटों के भीतर तीसरा बड़ा हमला है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है. और हमलावरों की तलाश जारी है. इस फायरिंग की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. लगातार हो रहे ऐसे हमले अमेरिका में बंदूक नियंत्रण पर एक बार फिर से बहस छेड़ सकते हैं. घटनास्थल से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है.


























