Mahadangal with Romana Isar Khan: बिहार में 'चारा चोर' Vs 'आरक्षण चोर'? | Bihar Politics | ABP News
Bihar News: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, धरने पर RJD नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं. वे हाथों में 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो का पोस्टर लिए नजर आए. उन्होंने धरने में संबोधन के दौरान कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई. उसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि हमने 16 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था, जिससे कुल 65 प्रतिशत आरक्षण हो गया था. हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किजिए. लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. जिससे बाद पटना हाईकोर्ट में मामला गया तो रद्द और अब सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा है. हम लोग मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे. 65% आरक्षण लागू कर नौंवी अनुसूची में डलवाना है. ‘बेरोजगारी पर कोई नेता बात नहीं करता’ RJD नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी पर कोई नेता बात नहीं करता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था महागठबंधन सरकार आने पर 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. आज सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, वो 2020 में मेरे घोषणा के बाद बोले थे कि लाखों रोजगार के लिए पैसे अपने बाप के यहां से लायेगा क्या? उन्होंने कहा कि 2022 में नीतीश कुमार ने हमसे आकर कहा कि बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ देगी, तब हमने इस शर्त के साथ उनको साथ लिया कि रोजगार देना है. महागठबंधन सरकार बनते ही हमने लाखों लोगों को रोजगार दिए.

























