Jashpur Incident: पत्थलगांव में तनाव बढ़ा, सरकार की कार्रवाई से नाखुश हैं लोग, धरने पर बैठे
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक के परिवार को राज्य सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में तस्करी के लिए गांजा ले जाया जा रहा था. लोगों को कुचलने के बाद ड्राइवर ने थोड़ी और दूर तक कार दौड़ाई, लेकिन बाद में लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी. नाराज लोगों ने आरोपियों की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि विपक्षी दल यानी बीजेपी अब इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. बीजेपी ने घटना की तुलना लखीमपुर से करते हुए आज बंद का एलान किया है.
























