एक्सप्लोरर
Maharashtra: ट्रांसफर रैकेट में शरद पवार-उद्धव ठाकरे का नाम? खबरें इत्मीनान से
देवेंद्र फडणवीस के ट्रांसफर रैकेट के आरोपों के बाद सूत्रों की माने तो एक ऐसा टॉप सीक्रेट दस्तावेज सामने आया है, जिसमें NCP प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे तक का नाम है. सूत्रों के मुताबिक DCP सचिन पाटिल के नासिक तबादले के लिए संतोष जगताप नाम के एजेंट ने आदित्य ठाकरे से लेकर अनिल देशमुख और अजित पवार से लेकर शरद पवार तक मुलाकात की थी सूत्रों ने बताया कि बाद में शरद पवार ने CM उद्धव को व्हाट्सएप मैसेज कर सचिन पाटिल के ट्रांसफर के लिए कहा था . दावा किया जा रहा है कि इस दस्तावेज पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
और देखें
























