एक्सप्लोरर
मार्च में ही गर्मी ढा रही है मई वाला सितम... अभी से पारा 40 के पार | मास्टर स्ट्रोक
कल गर्मी ने दिल्ली में 76 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ये तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. ये आंकड़ा परेशान करने वाला है क्योंकि अगर मार्च महीने में ही मई जैसी तपिश का एहसास हो रहा है तो मई महीने में गर्मी क्या गुल खिलाएगी? सिर्फ दिल्ली में नहीं समूचे उत्तर भारत में गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है. आज हमने देश के अलग-अलग शहरों के मौसम का हाल जाना है और इस सवाल के जवाब तक पहुंचने की कोशिश की है कि आखिर मार्च महीने में मई वाला गर्मी का सितम क्यों है?
और देखें


























